July 1, 2020 : महागामा प्रखंड का #नयानगार #विद्युत_सबस्टेशन हो गया #चालू॥
सबस्टेशन से तीन फीडर लाईन चालू किया गया है, और दो दिन पूर्व से हीं आम जनता को निर्बाध विजली की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है।
राजनैतिक जद्दोजहद के साथ संघर्षपूर्ण एवं चुनौतीभरा इतिहास रहा नयानगार में विद्युत सबस्टेशन का निर्माण कराया जाना॥ लेकिन किसी #नेक_कार्य के लिये किया गया संघर्ष और मेहनत व्यर्थ नहीं जाता है। मुझे इस बात का आत्म संतोष है कि मेरी ये महत्वाकांक्षी योजना पूर्णरूपेण सफल हुआ, जिसका लाभ सदियों तक आम जनता को मिलता रहेगा।
विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारीयों एवं इस सबस्टेशन का निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मियों को बधाई एवं बहुत-बहुत धन्यवाद।
लाभ लेने वाले क्षेत्र की जनता को बधाई।